दुर्गापुर.
दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र (डीटीपीएस) में 16 मई से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 31 मई को मुख्य अभियंता के कांफ्रेंस हॉल में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ. इस अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियानों तथा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.प्रधान सुकुमार साहा ने दी बधाई
समारोह की अध्यक्षता परियोजना के प्रधान वरीय महाप्रबंधक सुकुमार साहा ने की. उन्होंने डीटीपीएस की टीम को इस सराहनीय आयोजन के लिये बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना आज के समय की आवश्यकता है. इस अवसर पर डीवीसी अधिकारियों, डीटीपीएस विद्यालय के शिक्षक-विद्यार्थियों, सीएसआर के कर्मियों तथा ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया गया. साथ ही स्वच्छता को जीवन में अपनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया गया.
प्रतियोगिताओं में विजेताओं को किया गया सम्मानित
स्वच्छता पर बांग्ला स्लोगन प्रतियोगिता में सुब्रत विश्वास, शंपा रॉय, अरुण सान्याल और परिमल मित्र को सम्मानित किया गया. हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता में राघवेंद्र मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह और हर्षित विश्वास को पुरस्कार मिला. अंग्रेजी स्लोगन में गुंडू रमणैया, देवादीप घोष और अभिषेक रॉय को सम्मान मिला.
स्वच्छता पर अंकन प्रतियोगिता में कुमारी अश्विनी रॉय, कुमारी नंदिनी मिश्रा, कुमारी अदिति सिंह, कुमारी आस्था और रियांस नाथ को सम्मानित किया गया. स्पीच प्रतियोगिता में समृद्धि कुमारी, कुमारी दुर्गा साव और युवराज साव विजेता रहे.विशेष अतिथि और निर्णायक मंडल
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में गोपा चक्रवर्ती, सुदीप्त पांजा और कुमुद झा शामिल थे. कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक वासुदेव मंडल, समीर कुमार साहा (डीजीएम एडमिनिस्ट्रेशन), डॉ दीपिका रॉय (मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी), गोपा चक्रवर्ती, कुमुद झा, पलास रॉय, सुदीप्त पांजा (वरीय प्रबंधक), हर्षित विश्वास, डीवीसी स्कूल के प्रधानाध्यापक ज्ञानतोष हालदार, अनिल झा, शशिकांत, जयंत फानी, संजय प्रियदर्शी, अभिषेक रॉय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.डीटीपीएस टीम ने ली स्वच्छता की शपथ
इस अवसर पर डीटीपीएस के कर्मचारी संजय शर्मा, मानस सेनगुप्ता, मधुमिता, अपर्णा सामंत, विद्यालय के सभी विद्यार्थी, डॉ रणजीत भट्टाचार्जी, कल्पतरु बनिक (डीजीएम, स्थानांतरित), डॉ चिन्मय माजी, राम बचन रॉय, संजय सरदार, रणजीत मंडल, संजीत कुमार, कौशल कुमार, अमित मोदी, दिग्विजय राय, पिंकी जायसवाल, अमित कुसवाहा, विकास दास, जोगिंदर मरांडी, अतुल कुमार, सुभाश्री, सत्यनारायण गोराई, शुभ्रतनु वर्मन, दीपज्योति साहा, एमडी नाजिर, सुभाष चटर्जी, झाड़ेश्वर महतो, विधान कर्मकार, राजा बोस, बाबू राव, गोरा चांद बूट सहित पूरी डीटीपीएस टीम ने स्वच्छता की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है