रानीगंज.
शहर के अस्तित्व पर मंडरा रहे संकट से उबरने के लिए गठित ””रानीगंज बचाओ मंच”” की स्टीयरिंग कमेटी की पहली महत्वपूर्ण बैठक रविवार शाम को यहां आइएमए भवन में संपन्न हुई. इसमें शहर के वजूद को बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये, जिन पर सही ढंग से अमल हुआ, तो निकट भविष्य में रानीगंज की तसवीर बदल जायेगी. स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों को उम्मीद है कि इस बैठक में लिये गये फैसलों को लागू करने से शहर को बचाने का उनका उद्देश्य सफल हो सकेगा.कानूनी मोर्चे की मजबूती का फैसला
””रानीगंज बचाओ मंच”” के संयुक्त संयोजक गौतम घटक ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि रानीगंज शहर पर हो रहे ””दोतरफा हमले”” को देखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं.लीगल टीम का विस्तार
मंच अपनी कानूनी टीम को और अधिक मजबूत करेगा. इसके लिए रानीगंज और आसनसोल के विभिन्न अधिवक्ताओं को लीगल टीम के साथ जोड़ कर कानूनी मोर्चे पर मजबूती हासिल की जायेगी.जन-जागरूकता अभियान
शहर को खत्म करने के प्रयासों के खिलाफ जनमत तैयार करने के लिए हर मोहल्ले और इलाके में जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए होर्डिंग, बैनर लगाए जाएंगे और लीफलेट (पर्चा) बांटे जाएंगे.28 नवंबर को विशाल स्ट्रीट कॉर्नर
गौतम घटक ने घोषणा की कि जागरूकता अभियान को गति देने के लिए 28 नवंबर को नेताजी मूर्ति के पास एक विशाल स्ट्रीट कॉर्नर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से रानीगंज के लोगों को जागरूक करने और उन पर मंडरा रहे खतरे के बारे में बताने का प्रयास किया जायेगा.अराजनीतिक अपील
श्री घटक ने दोहराया कि ””रानीगंज बचाओ मंच”” पूरी तरह से एक गैर-राजनीतिक मंच है, लेकिन उन्होंने राजनीतिक नेताओं और पार्टियों से भी अनुरोध किया कि वे इस प्रयास से खुद को जोड़ें, क्योंकि रानीगंज को बचाना उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी है.सामाजिक संगठनों का मिला समर्थन
उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को होने वाले स्ट्रीट कॉर्नर कार्यक्रम में रानीगंज बचाओ मंच के साथ कई प्रतिष्ठित संगठन भी बैनर तले मौजूद रहेंगे, जिनमें रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स, सुभाष स्वदेश भावना, ज्वेलरी एसोसिएशन, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन, आईएमए, लायंस क्लब, और रोटरी क्लब जैसे संगठन शामिल हैं. रविवार की इस बैठक में चिकित्सक पीआर घोष, डॉ एसके बसु, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, रानीगंज चेबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान और सुभाष स्वदेश भावना के चेयरमैन गोपाल आचार्य ने अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

