दुर्गापुर.
हाल ही में संपन्न त्रिवार्षिक दुर्गापुर बार एसोसिएशन चुनाव के बाद मंगलवार को बार एसोसिएशन परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में इलेक्शन कमिश्नर कंचन मित्र और किशन नंदू पाल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं नव महिला पुरुष अधिवक्ता गण उपस्थित थे. कार्यक्रम में इलेक्शन कमिश्नर की ओर से नव-निर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुंडू , सचिव कल्लोल घोष को शपथ दिलाते हुए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इसी क्रम में बारी बारी से निर्वाचित हुए 26 प्रतिनिधियों को सम्मानित कर शपथ दिलायी गयी. मौके पर पूर्व अध्यक्ष देवव्रत साईं एवं सचिव अनुपम मुखर्जी मौजूद थे. जिन्होंने नव-निर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुंडू समेत सभी प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं. पूर्व अधिवक्ता देवव्रत साईं ने कहा कि वह बार एसोसिएशन के साथ थे एवं हमेशा रहेंगे. नये अध्यक्ष संजीव कुंडू ने कहा कि पूर्व प्रतिनिधियों के सहयोग से अदालत के विकास एवं अधिवक्ताओं की हर सुविधा के लिए वह प्रयासरत रहेंगे. कार्यक्रम के समापन में बार एसोसिएशन की ओर से इलेक्शन कमिश्नर को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

