आसनसोल.
आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने गुरुवार को मंडल-04 के बूथ नंबर 243 इलाके का दौरा किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और आदिवासी बहुल इलाके के मुखिया से कहा कि गांव के वास्तविक विकास के लिए 2026 में भाजपा को सत्ता में लाना आवश्यक है. अग्निमित्रा पाल ने गांव की महिलाओं को 1000 रुपये मासिक भत्ते का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के बंगाल की सत्ता में आने पर यह भत्ता 3000 रुपये कर दिया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य विकासमूलक वादों का भी जिक्र किया और कहा कि ये सभी वादे तभी पूरे किये जा सकेंगे, जब भाजपा पश्चिम बंगाल की सत्ता में आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

