बर्नपुर.
सूर्योपासना के महापर्व छठ के चौथे और अंतिम दिन मंगलवार को आसनसोल के विभिन्न छठ घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. जिले के प्रमुख दामोदर भूतनाथ घाट पर करीब दो लाख व्रतियों का जमावड़ा लगा. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के बाद मंगलवार सुबह व्रतियों ने उदयमान सूर्य को अर्घ अर्पित कर व्रत संपन्न किया. इस दौरान आसनसोल नगर निगम और हीरापुर पुलिस की ओर से घाटों पर व्यापक सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था की गई.भूतनाथ घाट पर ड्रोन व वॉच टावर से निगरानी
वार्ड संख्या 94 स्थित भूतनाथ घाट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. पुलिस ने ड्रोन कैमरे और वॉच टावर के माध्यम से निगरानी रखी. पार्षद अनूप माजी ने बताया कि यह घाट लगभग तीन किलोमीटर में फैला है और हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. नगर निगम ने बिजली, पानी, पार्किंग और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी. राज्य के श्रम विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने तपसी घाट पर आयोजित सेवा शिविर में भाग लिया, जबकि आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने भूतनाथ घाट पर भाजपा के सेवा शिविर में व्रतियों के बीच खीर वितरण किया. नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने शताब्दी पार्क घाट पर दउरा सिर पर रखकर सूर्य को अर्घ्य दिया.प्रशासन व एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
भूतनाथ और रीवर साइड घाटों पर करीब दो लाख श्रद्धालु पहुंचे. पुलिस ने दोनों घाटों पर कैंप लगाए और सिविल डिफेंस व एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया. खतरनाक घाटों को डेंजर जोन घोषित कर वहां विशेष निगरानी रखी गयी. भूतनाथ घाट की ओर आने वाले रास्तों पर रेलवे निर्माण कार्य के कारण डाइवर्जन लागू किया गया था. इसके बावजूद पुलिस के कुशल प्रबंधन से ट्रैफिक सुचारु रहा. हीरापुर थाना प्रभारी तनमय राय और ट्रैफिक प्रभारी प्रशांत दास ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. निजी टोटो को छोड़ किराये के टोटो पर पाबंदी लगाई गई. साथ ही टोइंग वैन और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी थी. भूतनाथ और रिवरसाइड घाटों पर नगर निगम, स्टेशन बाजार कमेटी, बर्नपुर डेली मार्केट कमेटी, यूवा संघ, भाजपा विधायक कैंप, ‘सेवा ही धर्म है’ संस्था और मारवाड़ी युवा मंच सहित कई संगठनों ने सेवा शिविर लगाए. सेवा ही धर्म है के संस्थापक मनोज चौरसिया ने बताया कि संस्था ने श्रद्धालुओं के लिए दूध, पूजा सामग्री और प्रकाश की व्यवस्था की ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

