बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अधीन सोनामुखी चौकी की ओर से इस स्टेशन पर भटकते मिले नाबालिग लड़के को चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया. सोनामुखी स्टेशन की नियमित जांच के दौरान नाबालिग लड़के को बरामद कर जरूरी औपचारिकताओं के बाद बांकुड़ा चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार एसआइ विनय कुमार ने एएसआइ पीके सिंह, एचसी एके चौधरी, एचसी आर ओरांव और आरपीएफ (ओपी) सोना के कांस्टेबल बी मंडल के साथ सोनामुखी रेलवे स्टेशन पर चौकी संख्या-01 पर गश्त की जा रही थी. तभी देखा गया कि नाबालिग लड़का (जो करीब सात वर्षीय) बांकुड़ा छोर पर पेड़ के नीचे अकेला बैठा है. पास जाकर करीने से पूछने पर उसने अपना नाम बताया. यह भी कि वह अपने करीबी रिश्तेदारों को बताये बिना घर से भाग आया है. फिर आरपीएफ की सोनामुखी चौकी के अधिकारी उसे आरपीएफ कार्यालय सोनामुखी में ले गये और ज्यादा जानकारी जुटायी. फिर बच्चे को सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में ले जाकर चिकित्सकीय जांच करायी गयी, जिसमें वह स्वस्थ पाया गया. फिर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर नाबालिग लड़के को आगे की कार्रवाई के वास्ते जिला चाइल्ड हेल्पलाइन के नुमाइंदों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है