दुर्गापुर.
शनिवार शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ग्रामीण स्वच्छता पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूर्व बर्दवान, बांकुरा, पश्चिम बर्धमान जिलों के सभी पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद और जिलाधिकारी उपस्थित थे.समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वच्छ बंगला ,निर्मल बंगला योजना के क्षेत्र में की गई कार्यों की जानकारी संग्रह कर उन्हें जल्द निपटारा करने की अपील की गई. कार्यकम के दौरान मुख्य तौर से मौजूद मंत्री प्रदीप मजूमदार ने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया एवं बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्मल बंगला को पूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए शपथ दिलायी.मुख्य सचिव ने पंचायत प्रधानों को फटकारा
इस दौरान राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य सचिव पी. उलगनाथन ने पंचायत प्रधानों को फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी शिकायत वास्तविकता से मेल नहीं खाता. आपस में लड़ाई होने से स्वच्छता का काम सही तरीके से नहीं हो रहा है.विभिन्न पंचायतो में अभी भी खुले में शौच की समस्या पर कार्रवाई नहीं की जाती है. सरकार हर घर में शौचालय बनाने के लिए धन मुहैया करा रही है, लेकिन कई पंचायतें शौचालय नहीं बना रही हैं. शौचालयों की कमी के कारण महिलाओं को खेतों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. कुछ स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में उनका उपयोग नहीं हो रहा है,. कई क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था ख़राब है, अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं निपटान केन्द्र बनाए गए हैं, लेकिन उनका क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैलों के उपयोग बंद करने के लिए कोई प्रचार नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि विभिन्न क्षेत्रों में यह समस्या उत्पन्न हो रही है. अपनी पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों को नेतृत्व करना होगा. लोगों में जागरूकता का अभाव है.
उन्होंने माना कि कुछ पंचायतें अच्छा काम कर रही हैं. राज्य की सभी पंचायतों को उन्हीं पंचायतों की तरह काम करना होगा. पश्चिम बर्दवान जिले में अंडाल का कजरा ग्राम पंचायत और निर्मल बंगाल में गोपालपुर ग्राम पंचायत आगे चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है