23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतुआ समुदाय को नागरिकता का लालच देकर वोट से वंचित किया जा रहा है: मोहम्मद सलीम

सलीम ने दावा किया कि देश भर में भाजपा अब लुप्त होने कगार पर पहुंच गयी है.

दुर्गापुर में माकपा की जनसभा, केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला

दुर्गापुर. मतुआ समुदाय को नागरिकता का लालच देकर उनके वोटिंग अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. यह आरोप माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने रविवार को लगाया. स्टील टाउनशिप में माकपा की ओर से उद्योग, नौकरियां, बंगाल बचाओ के मुद्दे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया. जनसभा से पहले इलाके में रैली भी निकाली गयी.

ताहेरपुर दौरे से पहले ओडिशा जाने की नसीहत

सभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद सलीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ताहेरपुर आने से पहले उन्हें ओडिशा जाना चाहिए था, जहां हिंदू शरणार्थियों को जलाया जा रहा है. उन्होंने नदिया के ताहेरपुर में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा से पहले एसआइआर मुद्दे को उठाते हुए कहा कि मतुआ समुदाय को नागरिकता का झांसा देकर उनके मतदान अधिकार छीने जा रहे हैं.

मेसी आगमन के हंगामे पर प्रतिक्रिया

कोलकाता के युवा भारती स्टेडियम में विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर मेसी के आगमन के दौरान हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहम्मद सलीम ने कहा कि इस घटना ने दुनिया भर में बंगाल को नतमस्तक कर दिया है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट शासनकाल में जब माराडोना बंगाल आये थे, तब इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी.

सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

सलीम ने कहा कि मेसी प्रकरण में गिरफ्तार शताद्रु अकेला दोषी नहीं है, इसके पीछे और भी कई लोग शामिल हैं. उन्होंने मांग की कि मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

नगरपालिका और राजनीतिक साजिश का आरोप

सलीम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ताहेरपुर इसलिए आ रहे हैं क्योंकि वहां की नगरपालिका पर माकपा का कब्जा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा के जरिये माकपा को हटाने की साजिश रची जा रही है. सलीम ने दावा किया कि देश भर में भाजपा अब लुप्त होने कगार पर पहुंच गयी है.

बुलडोजर राजनीति पर निशाना

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव जीतने के बाद भाजपा बुलडोजर राजनीति अपना रही है, जिसमें घर-घर तोड़े जा रहे हैं और जलाये जा रहे हैं. सलीम ने इसे लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel