आसनसोल.
पश्चिम बर्दवान जिले में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से सोमवार को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी. मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल से वर्चुअल माध्यम के जरिए इस अनुदान वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न जिलों के लाभुकों को सहायता राशि प्रदान की. आसनसोल स्थित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.अनुदान वितरण का विवरण
जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने बताया कि जिले में लगभग 200 घर प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनमें से 174 लाभुकों को कुल 2 करोड़ 5 लाख रुपयों की सहायता दी गयी है. पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के लिए 1,20,000 रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 70,000 रुपये की राशि स्वीकृत की गयी. सोमवार को आठ ब्लॉकों से आये लाभुकों को सैंक्शन लेटर प्रदान किये गये. अनुदान की राशि मंगलवार तक लाभुकों के बैंक खातों में भेज दी जायेगी.
राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख
राज्य के श्रम विधि एवं न्याय मंत्री मलय घटक ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सौ से अधिक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, जिनका उद्देश्य जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष उत्तर बंगाल समेत राज्य के कई जिलों में प्राकृतिक आपदा से व्यापक क्षति हुई है, जिसके मद्देनजर प्रभावित परिवारों को राहत उपलब्ध करायी जा रही है.
मौके पर पंचायत और ग्राम उन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार, आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, एडीपीसी के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य, सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, विधायक हरेराम सिंह, नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

