कारखाने के मालिक से 7.5 लाख रुपये, जेवरात और स्कॉर्पियो लूटने का आरोप
पुरुलिया. इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक बीड़ी कारखाने के मालिक से सात लाख पचास हजार रुपये लूटने के मामले में पुरुलिया जिला पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि गत आठ अप्रैल को कोटशिला थाना क्षेत्र के बामणी गांव स्थित बीड़ी कारखाना मालिक कीरीटी कुमार के घर कुछ लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कीरीटी कुमार से 7.5 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और एक स्कॉर्पियो वाहन लूट लिये.
गैंग ने मजदूर को भी साथ ले जाकर रचा नकली गिरफ्तारी का नाटक
अभिजीत बनर्जी के अनुसार, अपराधियों ने बीड़ी कारखाने के एक मजदूर को भी अपने साथ यह कहकर ले गये कि उसे गिरफ्तार किया जा रहा है. हालांकि, बाद में झारखंड के जोन्हा क्षेत्र में उसे उतार दिया गया और आरोपी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गये.
इस पूरी वारदात को एक फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया. घटना के बाद कीरीटी कुमार को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम बनायी गयी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक और मैन्युअल दोनों तरीकों से जांच की गयी.टीम ने झारखंड के रांची, खूंटी समेत कई इलाकों में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी ने खुद को सीआरपीएफ का कांस्टेबल बताया है. कोटशिला थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति भी घटना में शामिल पाया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को सोमवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया जायेगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग की जायेगी ताकि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके और लूटी गयी रकम, जेवरात तथा स्कॉर्पियो वाहन की बरामदगी हो सके.
एसपी अभिजीत बनर्जी ने कहा कि पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया जायेगा और बीड़ी कारखाना मालिक की संपत्ति बरामद कर ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

