10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 माह में रुपये डबल करने का झांसा देकर लूटा, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने नामजद आरोपी कमल को प गिरफ्तार करके शुक्रवार अदालत में पेश किया.

आसनसोल. 25 माह में निवेश की गयी राशि डबल करके वापस लौटाने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी कर चुके आरकेआर कंपनी के कर्णधार व एजोन दुर्गापुर धोबीघाट इलाके के निवासी कमल बनिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कमल के साथ उसके दो अन्य सहयोगी कोकओवन थाना क्षेत्र के सागरभांगा इलाके का निवासी रोहित मोदी और अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा शंकरपुर इलाके का निवासी मोहम्मद नौशाद उर्फ रोहित को आरोपी बनाकर पांचगछिया कन्यापुर इलाके के निवासी महेश बर्नवाल ने आसनसोल नॉर्थ थाना में 25.5 लाख रुपये ठगी की शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 419/420/406/120बी/467/ 468/470/471 के तहत मामला दर्ज हुआ. बीएनएस लागू होने के पहले का यह मामला होने के कारण आइपीसी धारा का उपयोग हुआ. पुलिस ने नामजद आरोपी कमल को प गिरफ्तार करके शुक्रवार अदालत में पेश किया. जांच अधिकारी अवर निरीक्षक परीक्षित सिंह ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने सात दिनों का रिमांड मंजूर किया. इसका अन्य सहयोगी रोहित मोदी को साइबर थाना पुलिस ने 20 लाख रुपये ठगी के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है और दस दिनों की पुलिस रिमांड में है. इसी मामले में कमल भी गिरफ्तार हुआ था, फिलहाल वह जमानत पर है. गौरतलब है कि एक समय में चिटफंड कंपनियों की बाढ़ सी आ गयी थी और लाखों लोगों का अरबों रुपये गायब हो गया. ऐसी ही एक चिटफंड कंपनी आरकेआर का कर्यालय दुर्गापुर सेप्को टाउनशिप इलाके में खुला. काफी एजेंट और सब एजेंट भी नियुक्त हुए और भारी संख्या लोगों का निवेश भी कराया. कुछ लोगों को पैसे भी वापस मिला. जिससे अन्य लोगों का भरोसा बढ़ा और लोग निवेश करते गये. बाद में कंपनी बंद हो गयी और लोगों का पैसा गायब हो गया. इसी को लेकर कन्यापुर इलाके के निवासी ने 25.5 लाख रुपये ठगी की शिकायत की. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की और कमल अरेस्ट हुआ. यह मामला खुफिया विभाग (डीडी) के अधिकारी जांच कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार करोड़ो रूपये की ठगी की बात आरोपी ने कबूली है. रिमांड अवधि में पुलिस को बहुत कुछ जनाकारी मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel