रानीगंज.
रानीगंज क्षेत्र के निवासियों की गहरी आस्था का प्रतीक बरदही जलाशय एक बार फिर भू-माफियाओं की गिद्ध दृष्टि का शिकार होता दिख रहा है.जलाशय की बेशकीमती भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.आज शाम को स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब रानीगंज नगर निगम के अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा, टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव, पार्षद दिव्येंदु भगत और निगम अभियंता कौशिक सेनगुप्ता मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. स्थानीय निवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि लगभग 32 बीघा में फैले इस जलाशय की करीब 10 बीघा जमीन पर भू-माफियाओं ने पहले ही कब्जा कर लिया है. अब ड्रेनेज निर्माण की आड़ में शेष भूमि को भी हड़पने की साजिश रची जा रही है.लोगों ने एकजुट होकर निर्माण कार्य का पुरजोर विरोध किया और इसे तत्काल रुकवा दिया. तनाव उस समय और बढ़ गया, जब निगम अभियंता कौशिक सेनगुप्ता ने जलाशय परिसर में बने शिशु उद्यान को भी अवैध बता दिया. हालांकि, निगम के अन्य अधिकारियों का कहना है कि ड्रेनेज निर्माण की योजना पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत बनायी गयी है. इस बीच, पार्षद दिव्येंदु भगत ने मौके पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिनमें स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है कि किस प्रकार सुनियोजित तरीके से जलाशय की भूमि को निजी संपत्ति के तौर पर दर्ज करा दिया गया. उन्होंने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि भू-माफियाओं ने सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर करके इलाके के कई अन्य स्थानों पर भी अवैध कब्जा जमाया है. बरदही तालाब का अस्त्तित्व बचना चाहिए.नगर निगम अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा और टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव ने प्रदर्शनकारी स्थानीय जनता को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच होनी चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी गहरी चिंता व्यक्त की कि जलाशय क्षेत्र में स्थित पारंपरिक कर्मकांड स्थल को भी नष्ट कर दिया गया है, जो स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं से अटूट रूप से जुड़ा हुआ था. स्थानीय नागरिकों ने गलत तरीके से बनाई जा रही ड्रेनेज योजना पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.उनका कहना है कि इस अवैज्ञानिक निर्माण के कारण आगामी वर्षा ऋतु में आसपास के इलाकों में जलजमाव की भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होगा.इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

