12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 अप्रैल को कोलकाता से देश में बदलाव की हुंकार भरेंगे वामपंथी

ब्रिगेड रैली के समर्थन में कई वामपंथी संगठन उतरे सड़क पर

किया निजीकरण की कोशिशों का पुरजोर विरोध रानीगंज. वामपंथी श्रमिक संगठनों सीटू, एएकेएसए, आइएडब्ल्यूपीबीयूएस ने बंगाल समेत देश में परिवर्तन लाने के लिए शुक्रवार शाम को रानीगंज में विशाल रैली निकाली. रानीगंज रेलवे स्टेशन मैदान से लेकर रैली एनएसबी रोड होते हुए सियारसोल राजबाड़ी में रबींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा तक पहुंची. यहां नुक्कड़ सभा की गयी. रैली में माकपा के युवा संगठन डीवाइएफआइ की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी, आसनसोल के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, कृष्ण दासगुप्ता, सुप्रिय रॉय समेत कई नेता व कैडर मौजूद थे. यह रैली 20 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में वामपंथी श्रमिक संगठनों की होनेवाली विशाल जनसभा के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली गयी थी. वामपंथी श्रमिक संगठनों ने रेलवे, विद्युत, बैंक, बीमा और कोयला उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में निजीकरण को रोकने,श्रमिकों और खेत मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि करने,मनरेगा परियोजना में पारिश्रमिक को 600 करना और 200 दिन का कार्य सुनिश्चित करना,बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. राजबाड़ी इलाके में आयोजित नुक्कड़ सभा में वामपंथी नेताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और 20 तारीख की ब्रिगेड रैली को सफल बनाने का आह्वान किया. इस दौरान मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं. उन्होंने टीएमसी पर चुनावों में व्यापक धांधली करने का आरोप लगाया.उन्होंने निजीकरण के देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव की बात कही और रोजगार की कमी के कारण भत्ता बढ़ाने की मांग की. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर सत्ता पक्ष के निर्देशानुसार काम करने और निष्पक्ष चुनाव न कराने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel