बर्नपुर.
राज्य में एसआइआर प्रक्रिया को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कर्मी मतदाताओं को हर संभव सहयोग करने में लगे हुए हैं. इसी विषय पर मंगलवार को बाटा रोड स्थित आइएनटीटीयूसी कार्यालय परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. ममता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख आइएनटीटीयूसी ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सेन ने सोमवार शाम दिल्ली में हुए धमाकों में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में संघर्ष के बाद ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री बनीं और उनके नेतृत्व में 70 से अधिक जनहित योजनाएं लागू हुईं. इनमें से अधिकांश योजनाओं का लाभ राज्य के प्रत्येक परिवार तक पहुंचा है.उन्होंने कहा कि सेल इस्को स्टील प्लांट में यूनियन चुनाव को लेकर आइएनटीटीयूसी का संगठन अपेक्षाकृत नया है. इसके बावजूद हाल ही में बर्नपुर मिड टाउन क्लब, भारती भवन और बर्नपुर क्रिकेट क्लब के चुनाव में संगठन की सक्रिय भूमिका रही है. आईएसपी मान्यता चुनाव में भागीदारी को लेकर निर्णय उच्च नेतृत्व करेगा. एसआइआर प्रक्रिया में सहयोग
उत्पल सेन ने कहा कि 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एसआइआर प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर आइएनटीटीयूसी कार्यकर्ता मतदाताओं को फॉर्म भरने से लेकर सत्यापन तक में सहयोग कर रहे हैं.बर्नपुर टाउनशिप के 2–3 बूथों में स्थिति चुनौतीपूर्ण है, जहां क्वार्टरों को तोड़ा जा चुका है और मतदाताओं को ढूंढना बीएलओ के लिए कठिन हो रहा है. इसके साथ ही आइएसपी क्वार्टरों में रहने वाले परिवारों के क्वार्टर बदलने पर भी मतदाता पहचान में समस्या आती है. इन सभी स्थितियों में आइएनटीटीयूसी कर्मी बीएलओ की मदद कर रहे हैं, ताकि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न हटे.
प्रेसवार्ता में उत्पल सेन के साथ पार्थ चटर्जी, मोहम्मद समीर बांके, पीकू तिवारी, प्रेम चौहान, पप्पू स्वर्णकार, पप्पू मिश्रा, उत्तम चटर्जी, सुब्रत हाजरा, मंदीप मक्कड़ आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

