20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखन घरुई को बदनाम करने की चल रही साजिश : शुभेंदु अधिकारी

मंगलवार शाम एसबी मोड़ स्थित स्वप्न उड़ान संस्था के छठे जगधात्री पूजा मंडप का उद्घाटन विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया.

दुर्गापुर.

मंगलवार शाम एसबी मोड़ स्थित स्वप्न उड़ान संस्था के छठे जगधात्री पूजा मंडप का उद्घाटन विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया. इस मौके पर उन्होंने दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन चंद्र घरुई का समर्थन करते हुए कहा कि वे प्रतिष्ठित नेता हैं. अगर कोई उनके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश करेगा, तो पूरा भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और पहले आरोप साबित हो, तभी वे इस पर टिप्पणी करेंगे.

तृणमूल पर साधा निशाना

शुभेंदु अधिकारी ने मंच से तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने माँ काली को जेल वैन में डाल दिया है और भत्ता देकर राजनीति कर रही हैं. अधिकारी ने कहा कि तृणमूल फर्जी वोटों के सहारे सत्ता पर काबिज होती रही है, लेकिन एसआईआर लागू होने के बाद असली और नकली मतदाताओं की पहचान साफ हो जाएगी. मंच पर शुभेंदु के पहुंचते ही उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने तलवार व त्रिशूल भेंट किया. कार्यक्रम में भाजपा जिला नेता चंद्रशेखर बनर्जी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel