13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेकाबू ट्रक बना बाइक पर सवार दो लोगों का काल

सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -60 पर जामुड़िया थाना क्षेत्र के चाकदोला में केंदा तिराहे के पास बेकाबू ट्रक ने एक मोटर साइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद मोटर साइकिल तेज रफ्तार मालवाहन से फंस कर लगभग 100 मीटर तक घिसटती रही. इस हादसे में मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.

जामुड़िया.

सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -60 पर जामुड़िया थाना क्षेत्र के चाकदोला में केंदा तिराहे के पास बेकाबू ट्रक ने एक मोटर साइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद मोटर साइकिल तेज रफ्तार मालवाहन से फंस कर लगभग 100 मीटर तक घिसटती रही. इस हादसे में मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों के नाम दयामय सूत्रधर(62) और कालोसोना दास(54) बताये गये हैं. दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घातक ट्रक को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया.

एनएच – 60 पर चाकदोला के केंदा तिराहे पर हुए भीषण सड़क हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने पहले पीछे से जा रही मोटर साइकिल को ठोकर मारी. जिसके बाद मोटर साइकिल ट्रक से फंस गयी और ट्रक के साथ करीब 100 मीटर तक घिसटती रही. इसमें मोटर साइकिल पर सवार दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक मृत दयामय सूत्रधर जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा और कालोमय दास(54) बीरभूम जिले के चंडीपुर के अभिरामपुर के निवासी थे. बताया गया है कि ये दोनों लोग बाइक से रानीगंज की ओर जा रहे थे.

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और विरोध प्रदर्शन करने लगे. उनकी शिकायत थी कि आये दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें लोगों की जान जा रही है और प्रशासन इन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा है. इस प्रदर्शन की वजह से सड़क पर वाहनों का जाम लग गया.

सड़क हादसे और उसके बाद स्थानीय लोगों के प्रदर्शन की खबर पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को समझा कर स्थिति नियंत्रित करने में जुट गये. घटना को लेकर पुलिस ने लापरवाही के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया, तब स्थानीय लोगों का प्रदर्शन थमा. पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि इलाके में सड़क सुरक्षा और हादसों से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाये जायेंगे. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इलाके में सड़क सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है, जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है. इस बीच, मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel