19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडाल में सिंघारन नदी से बालू चोरी पर एक्शन, जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त

सिंघारन नदी से बालू चोरी के खिलाफ अंडाल बीएलआरओ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त किये.

अंडाल.

सिंघारन नदी से बालू चोरी के खिलाफ अंडाल बीएलआरओ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त किये. इलाके के लोगों का आरोप है कि कई दिनों से इस क्षेत्र से अवैध रूप से बालू निकाल कर बक्तारनगर रेलवे साइडिंग के काम में इस्तेमाल किया जा रहा था.

स्थानीय विरोध तेज

सुबह करीब 11.30 बजे तारकडांगा, अंडाल थाना रोड और सकरा इलाके के लोगों ने बालू चोरी की सूचना अंडाल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद अंडाल बीएलआरओ कार्यालय के अधिकारी भी पहुंचे और कार्रवाई की.

जेसीबी-ट्रैक्टर जब्त, आरोप-प्रत्यारोप

अधिकारियों ने मौके से दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त कर अंडाल थाना पुलिस को सौंप दिए. बीएलआरओ के अधिकारी ने अंडाल निवासी आस्तिक मंडल पर बालू चोरी में संलिप्त होने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वहीं, आस्तिक मंडल का कहना है कि उन्होंने रेलवे को जेसीबी और ट्रैक्टर किराए पर दिए थे. रेलवे अपनी जमीन पर मिट्टी काटने के लिए मशीनें ले गई थीं, ठेकेदार ने इन्हें कहां लगाया इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. कार्रवाई के बाद अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel