दुर्गापुर.
सिटी सेंटर स्थित निगम कार्यालय संलग्न इलाके में सोमवार डीवाइएफआई की ओर से नगर निगम चुनाव जल्द कराने की मांग पर प्रतिवाद सभा आयोजित की गयी. सभा से पहले इलाके में रैली निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में माकपा समर्थक शामिल हुए. रैली के दौरान नगर निगम की खराब सेवाओं, निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी चुनाव न होने और हाल ही में प्रशासनिक परिषद के तीन सदस्यों को हटाए जाने का विरोध जताया गया.मीनाक्षी मुखर्जी का आरोप
सभा में डीवाइएफआइ की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला माकपा सचिव गौरांग चटर्जी, पूर्व विधायक बिप्रेंदु चक्रवर्ती सहित कई वामपंथी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे. मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि जहां ज्योति बसु के नेतृत्व में राज्य के हर कोने में लोकतंत्र का विस्तार हुआ था, वहीं आज तृणमूल सरकार लोकतंत्र को संकुचित करने में लगी है. उन्होंने कहा कि हम किसी राजनीतिक कार्यालय में नहीं, बल्कि जनता के प्रशासनिक कार्यालय में एकत्र हुए हैं, लेकिन सरकार ने इन कार्यालयों को अपने कब्जे का केंद्र बना लिया है.
नगर निगम में चुनाव की तत्काल मांग
मुखर्जी ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम में तुरंत चुनाव घोषित किया जाना चाहिए, ताकि नागरिक सेवाओं में सुधार हो और प्रशासनिक स्तरों पर पारदर्शिता लायी जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी हित में लोकतांत्रिक ढांचे की बलि दी जा रही है.
बोर्ड मेंबर हटाने और एसआइआर पर निशाना
निगम के तीन बोर्ड मेंबर हटाये जाने पर मीनाक्षी ने कहा कि तृणमूल पदों को कम करके लोकतंत्र की हत्या कर रही है, क्योंकि जितना पद कम होगा उतना ही भ्रष्टाचार की गुंजाइश बढ़ेगी. एसआइआर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वैध वोटरों को हटाने के खिलाफ माकपा आंदोलन जारी रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

