बर्दवान/पानागढ़.
राज्य की तानाशाही सरकार का अत्याचार चरम पर है. कानून व्यवस्था राज्य में पूरी तरह धराशायी हो गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश की अवहेलना राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार कर रही है. बीएलओ पर हमले किये जा रहे हैं. हमारे सांसदों और विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है. राज्य में महिलाएं, युवतियां, बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं. तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. भ्रष्टाचारी तृणमूल सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव 2026 में भाजपा को लाना होगा. यह कथन है विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी का.प्रतिवाद सभा में बयान
रविवार को बर्दवान में भाजपा द्वारा आयोजित प्रतिवाद सभा के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने ये बातें कहीं. उन्होंने ललकारते हुए कहा कि यदि इस सरकार से बदला लेना है तो आगामी चुनाव में भाजपा को लाना होगा.
अवैध बांग्लादेशी मुद्दा उठाया
उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी राशन कार्ड, वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवाकर बांग्लादेशियों को राज्य में मौजूदा सरकार ने शरण दी है. यदि भाजपा बंगाल में सरकार बनाती है तो किसी भी अवैध बांग्लादेशी को राज्य में रहने नहीं दिया जायेगा. इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ये अवैध बांग्लादेशी राज्य में लव जिहाद, राशन जिहाद आदि फैलाकर पश्चिम बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसी पश्चिम बंगाल को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने गढ़ा है और इसे हम लोग बांग्लादेश नहीं बनने देंगे.
उद्योग और रोजगार पर टिप्पणी
उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योगों को भगाया है. करीब साढ़े छह हजार से ज्यादा उद्योग राज्य से पलायन कर चुके हैं. 2016 में सरकारी भर्ती में भी अनियमितता हुई है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भारतीय मुस्लिमों से उन्हें कोई शिकवा नहीं है. उनका अधिकार है भारत में रहने का और वोट देने का, लेकिन अवैध बांग्लादेशियों को नहीं छोड़ा जायेगा.
2026 चुनाव को लेकर चेतावनी
उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि यदि 2026 में ममता बनर्जी की सरकार फिर से आती है तो उसके बाद राज्य से हिंदुओं को खदेड़ा जायेगा. इसलिए सभी हिंदुओं को एकजुट होकर भाजपा को बंगाल में लाना होगा, तभी सुरक्षा सुनिश्चित होगी. मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष अभिजीत ता समेत कई नेता मौजूद थे. सभा से पूर्व बर्दवान शहर में एक प्रतिवाद जुलूस भी निकाला गया.
शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में प्रतिवाद जुलूस
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में रविवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में एक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया. रविवार को बर्दवान बड़नीलपुर से यह प्रतिवाद जुलूस निकल कर समूचे बर्दवान शहर की परिक्रमा कर एक सभा में परिवर्तित हुआ. बर्दवान कर्जन गेट के पास आयोजित सभा में शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

