13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर से मतदाता वंचित हुए, तो बड़ा आंदोलन: तृणमूल

बांकुड़ा सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ताराशंकर राय ने राज्य में चल रहे एसआइआर प्रक्रिया पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.

बांकुड़ा.

बांकुड़ा सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ताराशंकर राय ने राज्य में चल रहे एसआइआर प्रक्रिया पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सोमवार को पार्टी भवन में आयोजित एक प्रेस बैठक में चेतावनी दी कि यदि एसआइआर के कारण एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित होता है, तो तृणमूल कांग्रेस बड़ा आंदोलन शुरू करेगी जिसकी गूंज दिल्ली तक सुनायी देगी.

एसआइआर के लिए कम समय; समयसीमा बढ़ाने की मांग

ताराशंकर राय ने आरोप लगाया कि एसआइआर के लिए बहुत कम समय दिया गया है, जिसके कारण लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस प्रक्रिया की समय सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए था. उन्होंने भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि असम में, जहां भाजपा की सरकार है, वहां कोई एसआइआर नहीं हो रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर विभिन्न राज्यों को अलग-अलग नजरों से देखने का आरोप भी लगाया. जिलाध्यक्ष राय ने इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जनहितकारी कार्यों की सराहना की. उन्होंने बांकुड़ा में बाढ़ प्रभावितों के लिए किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा देते हुए बताया कि बांकुड़ा में कुल 409 लोगों के घर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए थे. इन प्रभावितों को नये घर प्रदान किये जा रहे हैं. सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर 42 लोगों को घर प्रदान किये गे. यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. इस प्रेस बैठक में सांसद अरूप चक्रवर्ती, बांकुड़ा जिला परिषद की सभाधिपति अनुसुया राय, नपा चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार, मंत्री ज्योत्सना मंडी, विधायक आलोक मुखर्जी, और बिष्णुपुर सांगठनिक जिला तृणमूल चेयरमैन समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel