20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीवीसी डीएसटीपीएस में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर हुई संगोष्ठी

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर डीवीसी डीएसटीपीएस, अंडाल के तकनीकी भवन के सम्मेलन कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

अंडाल.

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर डीवीसी डीएसटीपीएस, अंडाल के तकनीकी भवन के सम्मेलन कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और हितधारकों में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के मूल्यों को बढ़ावा देना था, ताकि सभी मिलकर एक भ्रष्टाचार-मुक्त संगठन के निर्माण में योगदान दे सकें.

आध्यात्मिक दृष्टिकोण से सतर्कता का संदेश

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जो ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के माध्यम से प्रकाश के प्रसार का प्रतीक रहा. इसके उपरांत इस्कॉन दुर्गापुर के हेड – कॉर्पोरेट एवं यूथ आउटरीच प्रेमानंद चैतन्य दास ने प्रेरणादायक मुख्य संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि सच्ची सतर्कता आत्म-जागरूकता और नैतिक अनुशासन से शुरू होती है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में धर्मनिष्ठा और नैतिक मूल्यों को अपनाएं.

डीवीसी में भ्रष्टाचार-मुक्त वातावरण का संकल्प

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसटीपीएस के वरिष्ठ मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख सुधीर कुमार व्यास ने की. उन्होंने डीवीसी में भ्रष्टाचार-मुक्त वातावरण बनाए रखने के सामूहिक संकल्प को दोहराया. इस अवसर पर एस. आर. पांडा, महाप्रबंधक, और श्रीकांत गेदाला, डीजीएम (मानव संसाधन) भी उपस्थित थे.

संवाद-सत्र में नैतिकता पर विचार-विमर्श

अंत में एक संवाद-सत्र आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने नैतिक व्यवहार और आंतरिक सतर्कता के महत्व पर विचार साझा किए. सभी ने संगठन में सत्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों की संस्कृति को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई. यह कार्यक्रम सतर्कता अधिकारी विवेक कुमार सिन्हा के सफल समन्वय में टीम वीएडब्ल्यू 2025 द्वारा आयोजित किया गया. संगोष्ठी में डीवीसी डीएसटीपीएस के अधिकारियों और कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिसने ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन के मूल्यों के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाया. इस वर्ष की थीम “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” को सभी ने आत्मसात किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel