आसनसोल.
आसनसोल रेलवे स्टेशन से बीते लगभग एक साल के दौरान चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन को आसनसोल जीआरपी ने बरामद कर सोमवार को उनके असली मालिकों को लौटा दिया. मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. जीआरपी प्रभारी परीक्षित चटर्जी ने बताया कि मोबाइल चोरी और गुम होने की कई शिकायतों की जांच के बाद कुल 22 मोबाइल फोन बरामद किये गये. इन सभी मोबाइलों को पहचान और जरूरी प्रक्रिया के बाद उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया.थाने में दर्ज शिकायतों के आधार पर हुई बरामदगी
पुलिस बीते कई महीनों से चोरी और गुमशुदा मोबाइलों की जांच कर रही थी. जीआरपी थाना में दर्ज शिकायतों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मोबाइलों का पता लगाया गया. इसके बाद सोमवार को सभी संबंधित लोगों को आसनसोल जीआरपी बुलाकर उनका मोबाइल सौंपा गया. जीआरपी प्रभारी ने कहा कि मोबाइल में अक्सर जरूरी दस्तावेज और निजी जानकारी होती है, इसलिए यात्रियों को मोबाइल को सावधानी से रखने की जरूरत है. वहीं, एक यात्री ने बताया कि उन्होंने मोबाइल गुम होने के बाद शिकायत तो की थी, लेकिन उम्मीद छोड़ चुके थे कि मोबाइल वापस मिलेगा. जब उन्हें फोन वापस मिला तो उन्होंने जीआरपी को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

