13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर रानीगंज में उत्सव

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार आईसीसी महिला 50 ओवर विश्व कप खिताब जीतने के बाद देशभर की तरह रानीगंज में भी खुशी का माहौल रहा.

रानीगंज.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार आईसीसी महिला 50 ओवर विश्व कप खिताब जीतने के बाद देशभर की तरह रानीगंज में भी खुशी का माहौल रहा. इस अवसर पर सुभाष स्वदेश भावना संस्था ने नेताजी सुभाष स्टेचू के पास विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाड़ियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया.

महिला शक्ति की गौरवपूर्ण उपलब्धि

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में रिचा घोष, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा समेत पूरी टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की. यह मुकाबला गत दो नवंबर को खेला गया था. इस जीत ने देशवासियों में गर्व और उत्साह का संचार किया.

नारी सशक्तिकरण का सम्मान

कार्यक्रम में भारतीय महिला टीम की सफलता के साथ राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और स्वावलंबी महिलाओं का भी सम्मान किया गया. इस दौरान सुभाष स्वदेश भावना के अध्यक्ष गोपाल आचार्य, रानीगंज सिटिजंस फोरम के गौतम घटक, बल्लभपुर ग्राम पंचायत की प्रधान मीना धीवर, अशोक दत्त, मलय रॉय, शुभ दत्ता समेत रानीगंज की विभिन्न संस्थाओं के सदस्य और नागरिक उपस्थित रहे.

विशिष्टजनों का वक्तव्य

कार्यक्रम में गोपाल आचार्य ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह सिद्ध कर दिया है कि अवसर मिलने पर महिलाएं किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति मजबूत होगी तो समाज और आने वाली पीढ़ी भी मजबूत होगी.

गौतम घटक ने कहा कि उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मैच देखे और भारतीय टीम के प्रदर्शन में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. उन्होंने इसे भारतीय महिला शक्ति की जीत और भारत के क्रीड़ा क्षेत्र में बढ़ते सम्मान का प्रमाण बताया. उन्होंने इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि राजा राममोहन राय सहित अनेक महान व्यक्तियों ने महिलाओं को अधिकार दिलाने का कार्य किया, जिसके परिणाम स्वरूप आज महिला शक्ति इस मुकाम पर पहुंची है.

समारोह का संदेश

यह आयोजन खेल भावना और नारी सशक्तिकरण के संगम का प्रतीक बना. एक ओर जहां क्रिकेट की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया गया, वहीं समाज और राष्ट्रनिर्माण में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel