आसनसोल.
भारत में बैठकर दूसरे देशों के नागरिकों को तकनीकी सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का सदस्य कोकओवन थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर कॉलोनी इलाके का निवासी प्रसेनजीत साधक (27) और मालिश करने के लिए महिला कर्मी भेजने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनानेवाले गिरोह का सदस्य पूर्व बर्दवान जिला के आजाद बस्ती इलाके का निवासी इंताज चौधरी की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके क्रमशः सात और पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) मीर सईदुल अली ने बताया कि दोनों आरोपी दो अलग-अलग बड़े गैंग के साथ जुड़े हैं. रिमांड अवधि में पुलिस को इनसे काफी कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद है.टेक्निकल सपोर्ट देने के नाम पर ऐसे की जाती है ठगी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर के जरिये विदेश में बैठे लोगों को कॉल किया जाता है. किसी बड़े ब्रांड का नाम करके जैसे माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अमेजन, एन्टी वायरस कम्पनी या ई-कॉमर्स सपोर्ट स्टाफ बताकर कॉल करते हैं. उससे पहले कॉल करनेवालों को दूसरे नम्बर से कॉल करके डराया जाता है कि आपके कम्प्यूटर में या अकाऊंट में वायरस या हैकिंग या सस्पिशियस एक्टिविटी मिली है, तुरंत ठीक करवाना पड़ेगा. फर्जी मेल या फिशिंग लिंक भेजकर भी यह बात कही जाती है. जिसके बाद वह व्यक्ति इनसे मदद की पेशकश करता है, उसके बाद ही यह लोग तकनिकी सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करते हैं. पुलिस रिमांड में साधक ने पुलिस को काफी कुछ जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
घर पर ‘मालिश करनेवाली’ भेजने के नाम पर लोगों को लगाया चूना
प्रतिबिंब पोर्टल की जांच के दौरान खुफिया विभाग के अवर निरीक्षक सुरजीत कुंडू को इंताज चौधरी की जानकारी मिली. उसके मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम बुदबुद थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती पहुंची और घर से इंताज को गिरफ्तार किया. उसके पास नकदी, मोबाइल फोन जब्त किया गया. उसने पुलिस को बताया कि घर पर महिला मालिस करनेवाली को भेजने के नाम पर पैसा लिया जाता था, लेकिन परिसेवा नहीं दी जाती थी. लोग शर्म से इसकी शिकायत भी नहीं करते हैं. पिछले तीन माह से यह धंधा चला रहे हैं. वह सिर्फ एजेंट है, इसका सरगना दूसरे राज्य में बैठकर पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा है. कुछ मामलों में ब्लैकमेलिंग के जरिये पैसा ऐंठने की बात भी सामने आयी है. पुलिस जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

