आसनसोल.
आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. 57.471 किलो गांजा के साथ मुर्शिदाबाद के चार युवकों को गिरफ्तार किया. इसमें दौलताबाद थाना क्षेत्र के सिध्दिनगर इलाके का निवासी साबिर शेख (26), डोमकल थाना क्षेत्र के मधुपुर इलाके का सहाबुल शेख (19), रानीनगर थाना क्षेत्र के कालीनगर इलाके का हसानुर जमान मंडल (29) और सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के साहेबनगर इलाके का निवासी सिंटू शेख (38) शामिल है. पुलिस को रविवार अपरान्ह 4:05 बजे सूचना मिली कि चार युवक ड्रग्स के साथ झांसी रानी मैदान (आसनसोल रेलवे स्टेशन से सटा) में हैं, सूचना पर पुलिस की टीम तुरंत पहुंची और चारों को रोक लिया. जांच के क्रम में उनके पास मौजूद प्लास्टिक की बाल्टी से उक्त गांजा बरामद हुआ. प्राथमिक पूछताछ में बताया कि यह गांजा वे लोग ओडिशा से लेकर आ रहे थे. धनबाद से ट्रेन पकड़कर यहां पहुंचे और यहां से उन्हें मुर्शिदाबाद जाना था. जहांगीरी मोहल्ला टाउन आउट पोस्ट में तैनात अवर निरीक्षक शांडिल्य बनर्जी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 242/23 में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 20(b)(ii)(c)/25/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. मंगलवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार मंडल ने आरोपियों के 14 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने सात दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर किया. गौरतलब है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के झारखंड से सटे थाना इलाकों में पिछले कुछ माह के दौरान गांजा तस्करी के अनेकों मामला पुलिस ने पकड़ा है. कुल्टी थाना इलाके में 31 जनवरी 2025 और दो मार्च 2025 को भारी मात्रा में गांजा पकड़ाया था. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी इलाके में 15 जनवरी 2025 और 19 जनवरी 2025 को बराचक भारी मात्रा में गांजा पकड़ा गया और अनेकों लोग गिरफ्तार भी हुए. इसबार आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने अपनेइलाके में पकड़ा.एक ही समानता, झारखंड के रास्ते ओडिशा से गांजा लाया जा रहा बंगाल
दो मार्च को कुल्टी थाना पुलिस ने अपने इलाके में एनएच-19 पर बाबना मोड़ के पास 10 पुरुष व महिलाओं को गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से 144 किलो गांजा मिला था. ये लोग ओडिशा से गांजा लेकर धनबाद पहुंचे. वहां से यह लोग कुल्टी में क्षेत्र में आये और यहां से उन्हें किसी गाड़ी में करके मुर्शिदाबाद जाना था. 19 जनवरी को बराचक इलाके में एक युवक को भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा गया था. उसने भी पुलिस को बताया कि ओडिशा से धनबाद आया और वहां से लोकल ट्रेन पकड़कर बराचक रेलवे स्टेशन पर उतरा था. इसबार भी ओडिशा से गांजा लेकर धनबाद के रास्ते ये लोग आसनसोल आये. पुलिस इस बात को जानने में जुटी है कि आखिर ये तस्कर ओडिशा से धनबाद क्यों जा रहे हैं? इन्हें मुर्शिदाबाद जाना है तो धनबाद क्यों जाते हैं? रिमांड अवधि में पुलिस इनसे सारा कुछ जानने का प्रयास करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है