21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूर्ति विसर्जन के दौरान पुनपुन नदी में चार युवक डूबे ,दो को बचाया, दो लापता

AURANGABAD NEWS.लक्ष्मी पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान पुनपुन नदी में चार युवक डूब गये. जिनमें से दो को मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता से बचा लिया गया, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं.

गोह.

लक्ष्मी पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान पुनपुन नदी में चार युवक डूब गये. जिनमें से दो को मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता से बचा लिया गया, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और मातम का माहौल कायम हो गया है. घटना बुधवार की शाम लगभग छह बजे की है. जानकारी के अनुसार, दधपी पंचायत के लक्ष्मी पूजा समिति के युवक लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के लिए पुनपुन नदी घाट, देवहरा पहुंचे थे. प्रतिमा विसर्जन के बाद परिक्रमा के दौरान अचानक चार युवक गहराई में चले गये और डूबने लगे. मौके पर मौजूद समिति के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि दो युवक अब भी लापता हैं. लापता युवकों में मेहनत विश्वकर्मा के पुत्र आनंद विश्वकर्मा ऊर्फ मोनू (24 वर्ष) और राजेश पाल के पुत्र धर्मवीर कुमार (20 वर्ष) शामिल है. दोनों दधपी गांव के रहने वाले थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू कराया. देर रात तक पुलिस, प्रशासन और ग्रामीणों की टीम दोनों लापता युवकों की तलाश में जुटी हुई थी. घटनास्थल पर दधपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ईश्वर दयाल सिंह, देवहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार, हसनपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी, विधायक प्रत्याशी तकलाख खान, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार ऊर्फ लड्डू सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और खोज अभियान में सहयोग कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की खोजबीन जारी है और जल्द ही उन्हें ढूंढ़ निकालने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel