दुर्गापुर.
बुधवार को दुर्गापुर के नये महकमा शासक(एसडीम) के तौर पर सुमन विश्वास ने कार्यभार संभाल लिया. वहीं, पुराने एसडीम डॉ सौरभ चटर्जी को बैरकपुर के महकमा शासक के तौर पर नियुक्त किया गया है. बुधवार को दुर्गापुर के नये एसडीम ने अपना कार्यभार संभाल लिया एवं कार्यालय के बीडीओ समेत संबंधित अधिकारियों से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान पुराने एसडीएम सौरभ चटर्जी ने पुष्पगुच्छ देकर सुमन विश्वास का स्वागत किया और उन्हें पदभार सौंपा. कार्यालय में पहले दिन नये महकमा शासक को उनके काम के बारे में जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

