सोशल मीडिया में फेक सामग्री के जरिये दुष्प्रचार करने का आरोप टीएमसीपी के जिलाध्यक्ष तीर्थंकर कुंडू ने की है शिकायत बांकुड़ा. तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की शिकायत पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ बांकुड़ा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप लगाया गया है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष झूठी व तथ्यहीन खबरों व तस्वीरों के जरिये राज्य सरकार के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार करके बंगाल में अशांति पैदा करने में लगे हुए हैं. इससे पहले सोमवार को दोपहर टीएमसीपी के जिलाध्यक्ष तीर्थंकर कुंडू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक विरोध रैली की शक्ल में बांकुड़ा सदर थाने पहुंचे और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की. बाद में तीर्थंकर कुंडू ने कहा कि वे राज्य में किसी प्रकार की अशांति अथवा दंगा-फसाद नहीं चाहते. बताया कि हाल ही में मुर्शिदाबाद की घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया में फर्जी तस्वीरें व खबरें साझा की गयीं. अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले भगवा पार्टी बंगाल में विभाजन की राजनीति कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है