कई मशीनें व हार्ड डिस्क जब्त
प्रतिनिधि, बीरभूम.
दुबराजपुर थाना इलाके के सातकेंदुरी मोड़ स्थित एक मिनी फैक्टरी में फर्जी नंबर प्लेट तैयार करने के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में पुलिस ने ‘राहुल रेडियम सेंटर’ नामक दुकान से कारोबारी शेख राहुल को गिरफ्तार किया. मौके से हार्ड डिस्क, पंचिंग मशीन और बड़ी संख्या में तैयार फर्जी नंबर प्लेट जब्त किए गए.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
पुलिस ने बताया कि औचक अभियान के दौरान फैक्टरी से विभिन्न वाहनों के अवैध नंबर प्लेट और संबंधित उपकरण बरामद हुए. प्राथमिक जांच में सामने आया कि लंबे समय से यहां अवैध तरीके से छोटी-बड़ी गाड़ियों के नंबर प्लेट बनाए जा रहे थे.
जांच में और खुलासे संभव
पुलिस के अनुसार हार्ड डिस्क में तैयार हुए नंबर प्लेटों का रिकॉर्ड और डेटा मौजूद हो सकता है. जांचकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि इस काम में कोई अन्य व्यक्ति या दलाल भी शामिल था या नहीं. उपकरणों की आपूर्ति किस स्रोत से होती थी, इसकी भी पड़ताल जारी है. शेख राहुल को शुक्रवार को दुबराजपुर कोर्ट में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए रिमांड मांगा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

