15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं के लिए स्तन कैंसर पर जागरूकता को विशेष सेमिनार

महिलाओं और छात्राओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रानीगंज के स्कूल पाड़ा स्थित स्टूडेंट हेल्थ होम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया.

रानीगंज.

महिलाओं और छात्राओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रानीगंज के स्कूल पाड़ा स्थित स्टूडेंट हेल्थ होम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. विज्ञानप्रिय समाज और युवाओं को संगठित करने की जिम्मेदारी निभा रही संस्था ””स्टूडेंट हेल्थ होम”” ने इस पहल के लिए कोलकाता से दो विशिष्ट चिकित्सकों को आमंत्रित किया. सेमिनार में रानीगंज के विभिन्न बालिका विद्यालयों और गर्ल्स कॉलेजों की लगभग 40 छात्राएं तथा उनकी अभिभावकों सहित 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं ने हिस्सा लिया.

विशेषज्ञों ने बतायी शुरुआती पहचान की विधि

सेमिनार में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ रोनित रॉय और डॉ शुभब्रत राय उपस्थित थे. डॉ रोनित रॉय ने बताया कि स्तन कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए तीन मुख्य तरीके हैं. महिलाएं स्वयं अपने हाथों से नियमित जांच कर सकती हैं.इसके अलावा मैमोग्राफी और जरूरत पड़ने पर बायोप्सी के जरिये कैंसर की पहचान की जा सकती है.

उन्होंने जोर देकर कहा हर मामले में बायोप्सी की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन महिलाओं को अपने स्तर पर, समय-समय पर अपने हाथों से जांच करते रहना अति आवश्यक है. डॉ रॉय ने यह भी स्पष्ट किया कि माहवारी के दौरान स्तनों में होने वाला दर्द स्वाभाविक होता है, जिसमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि, अगर कोई महिला अपने स्तन में किसी प्रकार की अस्वाभाविक चीज या गांठ महसूस करती है, तो तुरंत विशेषज्ञ की मदद लेनी चाहिए. डॉ शुभब्रत राय ने उपस्थित महिलाओं को स्तन कैंसर से न घबराने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यदि इसकी पहचान जल्दी कर ली जाये, तो इसका पूरी तरह से इलाज संभव है. उन्होंने सामाजिक डर या लज्जा से बचने और जागरूक रहने पर जोर दिया.

स्टूडेंट हेल्थ होम की नि:शुल्क चिकित्सा पहल

स्टूडेंट हेल्थ होम के सचिव अभिजीत राय ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने बताया कि ””स्टूडेंट्स हेल्थ होम”” विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए काम करने वाली संस्था है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह फैसला लिया गया है कि पूरे पश्चिम बंगाल में यदि 100 विद्यार्थियों को किसी जटिल इलाज या ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, तो संगठन की तरफ से वह इलाज या ऑपरेशन निशुल्क करवाया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया की यह जरूरी नहीं है कि वह विद्यार्थी हमारे संगठन का सदस्य हो. संगठन के बाहर के विद्यार्थियों को भी अगर इस प्रकार की किसी मदद की आवश्यकता होगी, तो स्टूडेंट हेल्थ होम वह मदद उपलब्ध करायेगी.

छात्राओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण

स्टूडेंट हेल्थ होम की ओर से बताया गया कि इस जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष पहल की जा रही है. आने वाले दिनों में कुछ छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ये प्रशिक्षित छात्राएं आगे चलकर विभिन्न बालिका विद्यालयों में जाकर अन्य छात्राओं को स्तन कैंसर के विषय में सतर्क और जागरूक रहने के उपाय सिखायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel