10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्को स्टील प्लांट में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित

पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस्को स्टील प्लांट ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया. इस दौरान स्वच्छता और प्लास्टिक कचरा न्यूनीकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाए गये.

बर्नपुर.

पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस्को स्टील प्लांट ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया. इस दौरान स्वच्छता और प्लास्टिक कचरा न्यूनीकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाए गये.

स्वच्छता जागरूकता कार्यशालाएं

प्लांट परिसर में पावर ब्लोइंग स्टेशन-2, स्टील मेल्टिंग शॉप और बर्नपुर हॉस्पिटल में स्वच्छता जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया गया. इसमें 80 कर्मचारियों ने भाग लिया. कार्यशालाओं में पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों और टिकाऊ जीवनशैली पर चर्चा की गयी.

स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह

प्रभारी निदेशक (डीआईसी) कार्यालय परिसर, वायर रॉड मिल, बार मिल, ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप और एमआरडी विभागों में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस अभियान का नेतृत्व ईडी (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह, सीजीएम (विजिलेंस) व एसीवीओ जितेंद्र यादव सपकाले ने किया. इस दौरान 114 कर्मचारियों ने स्वच्छता अपनाने और प्लास्टिक कचरे को कम करने की प्रतिबद्धता जतायी.

मानव श्रृंखला के माध्यम से जागरूकता

डीआईसी कार्यालय परिसर, एमआरडी और ब्लास्ट फर्नेस विभागों में स्वच्छता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाई गयी, जिसमें 86 कर्मचारियों ने भाग लिया. हीरापुर रोड (टाउनशिप) में सफाई अभियान चलाया गया, जिससे स्वच्छ परिवेश को सुनिश्चित किया गया और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया. कर्मचारियों और प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी से इस्को स्टील प्लांट स्वच्छता, सतत विकास और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel