बर्नपुर.
आइएसपी ने स्वच्छता पखवाड़ा को बढ़ावा देने के लिए प्रभावशाली जागरूकता पहल के तहत 25 मार्च को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला और जागरूकता अभियानों का आयोजन किया. गौर तलब है कि बर्नपुर गर्ल्स प्राइमरी स्कूल में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 30 उत्साही विद्यार्थियों ने भाग लिया. उन्होंने अपनी वेशभूषा के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर रचनात्मक संदेश प्रस्तुत किये. स्वच्छता के संदेश को और अधिक मजबूत करने के लिए, एस एम एस और पावर डिस्ट्रिब्यूशन विभागों में मानव श्रृंखला जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इसमें क्रमशः 150 और 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति एकता प्रदर्शित की. इसके अलावा, पावर डिस्ट्रिब्यूशन और एल डी सी पी विभागों में स्वच्छता जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें क्रमशः 50 और 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन सत्रों में प्लास्टिक कचरे को कम करने और स्वच्छता बनाए रखने पर चर्चा की गयी. स्थायी प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए, एल डी सी पी विभाग के 23 कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली और स्वच्छता एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति अपनी निष्ठा दोहरायी.सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान के तहत, पी एंड बीएस विभाग में सेल्फी बूथ स्थापित किए गए, जहां 50 कर्मचारियों ने भाग लिया और जागरूकता को बढ़ावा दिया. इसके अतिरिक्त, अपर रोड और टाउनशिप में नियमित स्वच्छता अभियान चलाए गए, जिससे सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाये रखा गया. छात्रों व कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ आइएसपी स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत स्वच्छता और स्थिरता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

