21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम की मासिक बैठक में विकास व लंबित योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

गुरुवार को चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में आसनसोल नगर निगम की मासिक बैठक सम्पन्न हुई.

आसनसोल.

गुरुवार को चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में आसनसोल नगर निगम की मासिक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर वसीम उल हक, अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, मानस दास, दिवेंदु भगत समेत विभिन्न दलों के पार्षद मौजूद रहे. पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याएं उठाईं, जिन पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक का माहौल कई मुद्दों पर गरम रहा. तृणमूल कांग्रेसी काउंसिलर रणबीर सिंह उर्फ जीतू ने पार्किंग, प्रमोशन और कम्युनिटी हॉल से जुड़े मसले उठाए. काउंसिलर बबीता दास ने साफ-सफाई की समस्याओं पर सवाल किए. पार्किंग मुद्दे पर काउंसिलर जीतू सिंह और डिप्टी मेयर वसीम उल हक के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. कम्युनिटी हॉल विवाद पर मेयर ने घोषणा की कि सभी हॉल अब नगर निगम संचालित करेगा और जनता को मामूली किराये पर उपलब्ध कराएगा. किसी भी निजी कंपनी को टेंडर नहीं दिया जायेगा.

विकास योजनाओं की प्रगति व समाधान

मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि बैठक पूरी तरह विकास-केंद्रित रही. पेयजल आपूर्ति सहित पार्षदों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया गया. निगम क्षेत्र के विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया गया. कई वार्डों में रुकी या शुरू न हो सकी परियोजनाओं को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया. एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने बताया कि वर्ष 2026 में चुनाव होने हैं, इसलिए लंबित मुद्दों को तुरंत निपटाने पर बल दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कार्यों से खराब हुई सड़कों को तुरंत ठीक कराया जाएगा. सड़क मरम्मत और रखरखाव के लिए दो आधुनिक मशीनें लाई जा रही हैं. शहर के सौंदर्यीकरण योजना के तहत जुबली मोड़ से भगत सिंह मोड़ तक आकर्षक लाइटिंग और छोटे पार्क विकसित किए जाएंगे.

सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण पर जोर

शहरी इलाकों में पार्क विकसित करने पर विशेष चर्चा हुई. शताब्दी पार्क और जुबली चौराहे के पास खाली जमीन पर पार्क बनाने की योजना है, ताकि हरियाली बढ़े और शहर स्वच्छ व आकर्षक बने. गुरुदास चटर्जी ने बताया कि साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे शहर और बेहतर तरीके से सुसज्जित दिख सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel