दुर्गापुर.
वर्ष 2026 की उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने डॉ कलिमुल हक को पश्चिम बर्दवान जिले का संयुक्त संयोजक और गांधी प्रसाद नोनिया को अतिरिक्त संयुक्त संयोजक नियुक्त किया है. परिषद के सभापति चिरंजीव भट्टाचार्य द्वारा इस आशय का नियुक्ति पत्र जारी किया गया. गौरतलब है कि कक्षा 11 और 12 की परीक्षा अब से सेमेस्टर प्रणाली के तहत हो रही है. इसके तहत तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर 2025 में तथा चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी 2026 में आयोजित की जायेगी.डॉ. हक को व्यापक अनुभव के आधार पर मिली जिम्मेदारी
डॉ कलिमुल हक वर्ष 2017 से दुर्गापुर महकमा के संयुक्त संयोजक के रूप में परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं. उनके समर्पण और अनुभव को देखते हुए इस बार उन्हें पूरे जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. उनके सहयोगी के रूप में गांधी प्रसाद नोनिया को अतिरिक्त संयोजक नियुक्त किया गया है.डॉ हक वर्तमान में नेपाली पाड़ा हिंदी हाइस्कूल, दुर्गापुर के प्रधानाध्यापक हैं. उन्हें 2019 में राज्य सरकार द्वारा “शिक्षा रत्न पुरस्कार ” और 2020 में भारत के राष्ट्रपति से “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार ” मिल चुका है. देश भर में उन्हें एक प्रेरणादायी और उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में जाना जाता है. संयुक्त संयोजक बनाये जाने पर डॉ हक ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, मंत्री प्रदीप मजूमदार, मंत्री मलय घटक और जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह परीक्षा को पारदर्शी, शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग से भरपूर प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है