15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठपूजा पर बड़ा हादसा : तालाब में डूबने से अधेड़ की हुई मौत

छठ महापर्व की शुरुआत के साथ ही जामुड़िया थाना क्षेत्र के 7 नंबर वार्ड स्थित दामोदरपुर इलाके में एक मार्मिक दुर्घटना सामने आयी है.

जामुड़िया.

छठ महापर्व की शुरुआत के साथ ही जामुड़िया थाना क्षेत्र के 7 नंबर वार्ड स्थित दामोदरपुर इलाके में एक मार्मिक दुर्घटना सामने आयी है. छठ घाट पर तालाब में डूबने से पांडे दास नामक अधेड़ (56) की मौत हो गयी. वह वार्ड पांच के हुसैन नगर के निवासी थे. यह दर्दनाक घटना मंगलवार सुबह करीब पांच बजे दामोदरपुर के नीमगोड़िया छठ घाट के तालाब पर हुई.जानकारी के अनुसार, पांडे दास अपने परिवार के सदस्यों के साथ छठ पूजा के लिए घाट पर गए थे. सुबह स्नान करने के दौरान वह तालाब में फिसल गए और गहरे पानी में डूब गए. पांडे दास के परिवार के सदस्यों का कहना है कि यदि स्थानीय लोग तुरंत सक्रिय होते तो उन्हें बचाया जा सकता था.

इससे भी बड़ा सवाल यह है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य घाट पर तैनात थे. लेकिन, किसी अज्ञात कारण से वे इस घटना की जानकारी तुरंत नहीं प्राप्त कर पाए और समय पर बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गयी. जामुड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है.

घाट की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

स्थानीय निवासियों और परिजनों ने घाट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि छठ पूजा से पहले घाटों की बाहरी साफ-सफाई तो की गई, लेकिन तालाब की गहराई कम करने पर ध्यान नहीं दिया गया.छठव्रतियों के सुरक्षित स्नान और पूजा अर्चना के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ. इस घटना ने छठपर्व की खुशियों को शोक में बदल दिया है और प्रशासन व स्थानीय प्रबंधन पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel