29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांडवेश्वर के सोनपुर गांव में लोकनाथ मंदिर का उद्घाटन, सात दिवसीय हरिनाम संकीर्तन

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सोनपुर बाजारी ग्राम में श्रद्धालु ग्रामीणों ने मिलकर लोकनाथ बाबा का भव्य मंदिर निर्माण कराया और मंगलवार को विधिपूर्वक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर नगर परिक्रमा का आयोजन हुआ और मंदिर परिसर में सात दिनों तक हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम भी होगा.

पांडवेश्वर.

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सोनपुर बाजारी ग्राम में श्रद्धालु ग्रामीणों ने मिलकर लोकनाथ बाबा का भव्य मंदिर निर्माण कराया और मंगलवार को विधिपूर्वक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर नगर परिक्रमा का आयोजन हुआ और मंदिर परिसर में सात दिनों तक हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम भी होगा. कार्यक्रम की शुरुआत पांचरा गीता भवन के अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद महाराज, नारायण सरन देव और अनुभा चक्रवर्ती द्वारा फीता काटकर मंदिर के उद्घाटन से हुई. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखा गया.

स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए बड़ी उपलब्धि

पांडवेश्वर ब्लॉक सभापति किरिटी मुखर्जी ने इस मौके पर कहा कि पहले लोकनाथ बाबा के दर्शन के लिए लोगों को चकला धाम जाना पड़ता था, लेकिन अब सोनपुर गांव में ही मंदिर बनने से श्रद्धालु जब चाहे बाबा का दर्शन कर सकते हैं. उन्होंने इसे ग्रामवासियों के लिए सौभाग्य की बात बताया.

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भागीदारी

मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला परिषद की कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती, युवा नेता नर्तम मंडल, हरिपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोपीनाथ नाग, बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान वीर बहादुर सिंह, छोरा ग्राम पंचायत के उप प्रधान टीनूलाल रुइदास, किशोर चक्रवर्ती सहित अनेक स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. सभी ग्रामवासियों ने इस ऐतिहासिक पल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मंदिर के निर्माण में सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया.

समारोह के बाद भोग वितरण और संकीर्तन की शुरुआत हुई, जो सात दिनों तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel