15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में छठ घाट पर उमड़ा उत्साह

आस्था और लोक परंपरा के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रानीगंज के भगत पाड़ा स्थित गढ़ेरी समाज द्वारा आयोजित छठ घाट पर सोमवार शाम उल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला.

रानीगंज.

आस्था और लोक परंपरा के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रानीगंज के भगत पाड़ा स्थित गढ़ेरी समाज द्वारा आयोजित छठ घाट पर सोमवार शाम उल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला. आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक विशेष आमंत्रण पर इस आयोजन में शामिल हुए और गढ़ेरी समाज द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की.

श्रद्धालुओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था

घटक के साथ एमएमआईसी (मेयर-इन-काउंसिल) एवं वार्ड 36 के पार्षद दिव्येंदु भगत सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे. डिप्टी मेयर ने घाट की सजावट और सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई. उन्होंने कहा, “यहां छठ का उत्कृष्ट आयोजन हुआ है, जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं.”

छठ अब पूरे बंगाल का पर्व बन गया है

डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि पहले यह पर्व मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में मनाया जाता था, लेकिन अब बंगाल में भी छठ पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की जिन्होंने छठ पर्व पर दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की है और प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्था का निर्देश दिया है. घटक ने कहा कि यह पर्व अब बंगाल की समावेशी संस्कृति का हिस्सा बन गया है, जिसमें सभी समुदाय मिलकर हिस्सा लेते हैं.

दिव्येंदु भगत ने कहा कि गढ़ेरी समाज के युवाओं की मेहनत से यह आयोजन सफल हुआ है. डिप्टी मेयर की उपस्थिति से युवाओं का उत्साह और बढ़ गया. उन्होंने कहा कि यहां के युवा हमेशा सामाजिक और कल्याणकारी कार्यों में सक्रिय रहते हैं, जिससे हर त्योहार अनुशासित और भव्य रूप से संपन्न होता है.

उगते सूर्य को अर्घ्य और भोग वितरण

दिव्येंदु भगत ने बताया कि मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के समय हजारों श्रद्धालुओं को खीर का भोग वितरित किया गया. भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालुओं ने लोकगीतों और भक्ति संगीत के साथ छठ महापर्व का समापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel