पुरुलिया. बांग्ला नववर्ष के दिन जिले के पारा थाना क्षेत्र के रेल शहर अनारा की अनारा रेल कॉलोनी में दुखद घटना हो गयी. वहां रहनेवाले एक बालक(आठ वर्षीय) की जलाशय में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को सुप्रताप राय(8) नामक बालक घर से बाहर खेलने निकला था. शाम को आंधी के साथ बारिश होने लगी. तब परिवार के लोग उसे तलाशने लगे. उसके पिता कौशिक राय ने बताया कि काफी खोजने के बाद भी बच्चा मिल नहीं रहा था. उसके बाद थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. मंगलवार सुबह पता चला कि साहेबबांध से एक बच्चे का शव मिला है. जाकर देखा तो पता चला कि वह सुप्रताप ही था. अचेतावस्था में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सरकारी अस्पताल भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है