दुर्गापुर.
शहर के कादा रोड गैमन कालोनी के हरिमंदिर में वार्षिक कीर्तन के दौरान मंदिर कमेटी के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें अनिल मुंडा नामक कमेटी के सदस्य के माथे पर चोट गयी. घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. खबर पाकर दुर्गापुर थाना की पुलिस वहां पहुंची और बिगड़ती स्थिति संभाली. ध्यान रहे कि सोमवार को हरिमंदिर में 24 प्रहर का हरिनाम संकीर्तन चल रहा था. इस दौरान कमेटी के लोग आपस में अबीर खेल रहे थे. तभी अचानक पूजा समिति के दो गुटों के बीच कहासुनी हुई, जो धक्का-मुक्की में बदल गयी. उसके बाद आपस में मारपीट हो गयी. मंदिर समिति के सदस्य अनिल मुंडा ने आरोप लगाया कि मंदिर में कुछ विवाद चल रहा था. शोरगुल होने पर वह बीच बचाव करने गये थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया एवं उनके कई साथ भी जख्मी हो गये. तृणमूल नेता श्यामल बाउरी ने आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ता हरिकीर्तन कार्यक्रम आयोजित करते हैं. अनिल मुंडा मंदिर समिति का सदस्य है. बेवजह उसकी पिटाई कर दी गयी. हमलावरों को सजा मिलनी चाहिए .मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ महतो ने सफाई दी कि घटना से राजनीति का लेना-देना नहीं है. इलाके में उत्तेजना के मद्देनजर पुलिस टुकड़ी बैठा दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

