बांकुड़ा.
महापर्व छठ पूजा के अवसर पर मंगलवार की सुबह जिलेभर में श्रद्धा और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला. बांकुड़ा शहर के गंधेश्वरी नदी के सतीघाट से लेकर द्वारकेश्वर नदी के केठारडांगा, लोकपुर और मीनापुर तक हजारों श्रद्धालु उगते सूरज को अर्घ्य देने पहुंचे. घाटों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण “छठ मइया ” के गीतों से गूंज उठा.सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक प्रबंध
छठ पूजा कमिटियों की ओर से घाटों पर स्वच्छता, रोशनी और सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था की गयी थी. श्रद्धालुओं ने कमिटियों की तैयारी की सराहना की. वहीं, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की ओर से भी अतिरिक्त बल तैनात किये गये ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. गंधेश्वरी छठ पूजा समिति की ओर से विशेष निगरानी और व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दिया गया.
प्रसाद वितरण बना आकर्षण का केंद्र
घाटों पर पूजा कमेटियों की ओर से श्रद्धालुओं को ठेकुआ प्रसाद का वितरण किया गया. लोग लंबी कतारों में खड़े होकर प्रसाद ग्रहण करते दिखे. स्थानीय लोगों ने इस व्यवस्था की प्रशंसा की. पूजा के समापन के बाद समितियों के सदस्यों ने घाटों और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया. छठ पर्व के इस सामूहिक आयोजन ने श्रद्धालुओं के बीच आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का सुंदर संदेश छोड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

