तालाब पर है भूमि-माफिया की गिद्धदृष्टि
अंडाल.
अंडाल ब्लॉक अंचल के उखड़ा गांव के सारदापल्ली क्षेत्र के उखड़ा मौजा, दाग नंबर 130 माप 1,47 एकड़ जमीन पर बना जलाशय धीरे-धीरे कूड़े-कचरों से पाटा जा रहा है. काफी समय से उस जलाशय में रात के अंधेरे में जगह-जगह से वैन व ट्रॉली से मिट्टी व कूड़ा गिराया जा रहा है. इस तरह, तालाब का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा पहले ही ख़त्म हो चुका है, उस मोहल्ले के कुछ निवासियों ने कहा शिकायत मिलने के बाद ग्राम पंचायत ने जलाशय को बचाने के लिए कदम उठाया है.
उखरा पंचायत के उप प्रधान और सारदा पल्ली क्षेत्र के पंचायत सदस्य सरन सहगल ने शुक्रवार को कहा कि तालाब के वर्तमान मालिक मनोरंजन मंडल, चंपक कुमार घोष और सोनाली घोष हैं, चूंकि मनोरंजन मंडल और चंपक घोष का निधन हो गया, इसलिए उनके परिवार के सदस्यों को अब तालाब विरासत में मिला है,गुरुवार को तालाब के वर्तमान मालिकों को सूचित कर दिया गया, उन्हें सोमवार दोपहर 12 बजे जवाबदेही के लिए पंचायत में बुलाया गया है, नोटिस की प्रतियां अंडाल के बीडीओ और बीएलआरओ अधिकारियों को भेज दी गयी हैं.
दूसरी ओर तालाब के मौजूदा मालिकों में से एक गौतम मंडल ने तालाब के दूषित होने के आरोपों से इनकार किया है. इसके विपरीत, उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा नियुक्त स्वयं सहायता समूह क्षेत्र के विभिन्न घरों से गंदा कचरा इकट्ठा करते हैं और हमें बिना बताए रात के अंधेरे में तालाब में फेंक देते हैं, उन्होंने कहा कि उचित जांच से यह साबित हो जाएगा कि तालाब कौन भर रहा है,राजनीतिक कारणों से हमारे खिलाफ तालाब भरने का आरोप लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

