11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में एसएससी परीक्षा केंद्रों पर बाउंसर तैनाती पर विवाद

विरोधी दल ने सत्ता दल पर परीक्षार्थियों को डराने-धमकाने के लिए बाउंसरों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जबकि कॉलेज प्रबंधन ने बाउंसर तैनाती को गलत ठहराया.

विपक्षी दल ने सुरक्षा पर उठाये सवाल, कॉलेज प्रबंधन ने इसे गलत बताया

दुर्गापुर. रविवार को शहर के विभिन्न कॉलेजों में एसएससी (शिक्षक नियुक्ति परीक्षा) के केंद्रों पर सुरक्षा गार्ड की जगह बाउंसरों को तैनात किये जाने को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. विरोधी दल ने सत्ता दल पर परीक्षार्थियों को डराने-धमकाने के लिए बाउंसरों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जबकि कॉलेज प्रबंधन ने बाउंसर तैनाती को गलत ठहराया.

परीक्षा केंद्र और बाउंसर तैनाती

सूत्रों के अनुसार, 9 साल के अंतराल के बाद एसएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. दुर्गापुर के विमेंस कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज, माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज, बिधाननगर स्कूल, विवेकानंद स्कूल और सागर भांगा हाइस्कूल परीक्षा केंद्र बने हैं. माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज के समीप परीक्षार्थियों की जांच के लिए दर्जनों बाउंसर तैनात किये गये थे, जिन्होंने विशेष जांच यंत्र से बैग की जांच कर अभ्यर्थियों को प्रवेश कराया.

विवादित दृश्य

परीक्षा के दौरान कई बाउंसरों को परीक्षार्थियों को फटकार लगाते हुए देखा गया, जिससे छात्रों में असंतोष देखा गया. सुरक्षा एजेंसी के अनुसार ये बाउंसर बर्दवान की निजी सुरक्षा एजेंसी द्वारा तैनात किये गये थे. सभी बाउंसर हैं और उनका उद्देश्य केवल सुरक्षा सुनिश्चित करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel