हादसे में सामने खड़े ट्रक के चालक व खलासी घायल, विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कंटेनर वैन के केबिन को काट कर अंदर से मृत चालक को निकाला गया, ऑटोप्सी के लिए भेजा गया शव मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का था बाशिंदा दुर्गापुर. मंगलवार को शहर के ओल्ड कोर्ट मोड़ से लगे जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन भारी वाहनों के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गयी. हादसा नेशनल हाइवे (एनएच) -19 पर ट्रैफिक सिग्नल पर उस समय हुआ, जब दो वाहन एक ट्रक और एक कंटेनर वैन सिग्नल लाल होने के कारण रुके हुए थे, जिन्हें पीछे से तेज रफ्तार में आये अन्य कंटेनर वैन ने ठोक दिया. इससे कंटेनर वैन के चालक की मौत हो गयी और दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. मृत चालक का नाम सत्यराम यादव बताया गया है. खबर पाते ही ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर वैन के केबिन में फंसे अचेत चालक को बाहर निकाला. हादसे के चलते कुछ देर के लिए वहां अन्य गाड़ियों की आवाजाही बाधित रही. दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को कोर्ट मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल के लाल रहने से एक ट्रक व उसके पीछे एक कंटेनर वैन खड़े थे. तभी पीछे से तेज गति में अन्य कंटेनर वैन आया और सामने खड़े कंटेनर वैन को जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर इतनी तगड़ी थी कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. कंटेनर वैन का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सत्यराम की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गये हैं. दोनों घायल सामने खड़े ट्रक के चालक व खलासी बताये गये हैं. दोनों घायलों को नजदीकी विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, पुलिस ने बताया कि मृत चालक सत्यराम यादव मूलत: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का निवासी था. अत्यधिक रफ्तार से उसका कंटेनर वैन से नियंत्रण खोया और मालवाहन आगे खड़े अन्य कंटेनर वैन से भिड़ गया. घटना की सूचना पाते ही दुर्गापुर ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी संदीप सोम वहां पहुंचे और यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में लग गये. बाद में क्रेन को मंगवा कर उसके सहारे हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा कर किनारे किया गया, तब एनएच-19 से यातायात सामान्य हुआ. हादसे के बाद काफी देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गाड़ियों का जाम लगा रहा, जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है