पानागढ़.
शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक कुंवर विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. आरोप लगाया कि हाल में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा विधायक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसकी निंदा करने के बजाय पूरी भगवा पार्टी अपने विधायक के साथ खड़ी दिख रही है. कांकसा कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष पूरब बनर्जी के नेतृत्व में दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया. फिर कांकसा थाने में जाकर शिकायत की. लेकिन वहां पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया. मालूम रहे कि भाजपा विधायक के अभद्र बयान को लेकर राज्यभर में कांग्रेस अभियान चता रही है. जिले के अन्य थानों में भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. लेकिन कांग्रेस जब कांकसा थाने में शिकायत करने गये, तो मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक के खिलाफ केस नहीं दर्ज किया गया. उसके बाद कांग्रेसियों ने मजबूरन डाकघर से रजिस्ट्री के जरिये प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत भेजी है. बाद में पूरब बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि बंगाल में दो तरह का कानून चल रहा है. आज जिले के ही अन्य थानों में कांग्रेस की शिकायत पर उक्त भाजपा विधायक के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं. लेकिन कांकसा थाने की पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. कांग्रेस के मुताबिक इससे पुलिस की दोहरी भूमिका का पता चलता है. इससे पहले कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक विजय शाह के सचित्र पोस्टर लेकर विक्षोभ जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है