दुर्गापुर के स्टील टाउनशिप स्थित आवास पर सांसद ने गाया शादियाना गाना, नाचे भी तृणमूलकर्मियों में परस्पर मसखरी का मुद्दा रही पूर्व भाजपा सांसद की शादी दुर्गापुर. पिछले आम चुनाव में बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे दिलीप घोष की शुक्रवार को हुई बहुचर्चित शादी को लेकर जहां दिनभर बधाइयां आती रहीं, वहीं उनके राजनीतिक विरोधी अपने ही अंदाज में इसे लेकर चुटकी लेते रहे. जहां तृणमूल कांग्रेस के ज्यादातर नेता भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की शादी को लेकर अलग-अलग ढंग से मजाक व मसखरी करते हुए देखे गये, वहीं बर्दवान-दुर्गापुर के तृणमूल सांसद कीर्ति झा आजाद का अंदाज कुछ अलहदा रहा. उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दिलीप घोष को विवाह की बधाई देते हुए ‘आज मेरे यार की शादी है..’ गाना गाया और फिर तंज कसते हुए कहा कि अब वे जय श्रीराम नहीं, जय सियाराम बोलेंगे, क्योंकि आज वह दांपत्य-सूत्र बंधन में बंध गये हैं और अब वह नारी या स्त्री की मर्यादा को समझ कर उसके अनुरूप बर्ताव करेंगे. मालूम रहे कि इससे पहले पिछले आम चुनाव के दौरान कीर्ति झा आजाद और दिलीप घोष के बीच सियासी नोक-झोंक देखी-सुनी गयी थी. दिलीप घोष के विवाह को लेकर मीडिया के सवाल पर सांसद कीर्ति आजाद ने ‘आज मेरे यार की शादी है..’ गाना गाया और उन्हें विवाह की बधाई दी. भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप घोष की शादी करने की खबर पूरे राज्य में सुर्खियां बटोर रही है. राज्य के साथ दुर्गापुर में भी जश्न का माहौल है. शुक्रवार सुबह दुर्गापुर के स्टील टाउनशिप में बर्दवान-दुर्गापुर के सांसद कीर्ति झा आजाद के आवास पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गयी. जहां अन्य पार्टी कार्यकर्ता पूर्व भाजपा सांसद की इस उम्र में शादी को लेकर मजाक करते हुए देखे गये, वहीं उससे उलट सांसद कीर्ति झा आजाद ने दिलीप घोष को शादी पर हार्दिक बधाई दी. मालूम रहे कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे, जबकि उस सीट से तृणमूल की ओर से कीर्ति आज़ाद जीत कर सांसद बने. चुनाव के दौरान यद्यपि दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने एक-दूसरे पर जम कर सियासी हमला बोला था. लेकिन दोनों ही लोग एक-दूसरे पर अभद्र टिप्पणी से बचते रहे. चुनाव के दिन बर्दवान में दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच आमने-सामने बातचीत भी हुई थी. अलबत्ता, भाजपा के हैवीवेट नेता दिलीप घोष को चुनाव में कीर्ति आज़ाद ने हरा दिया था. शुक्रवार शाम को दिलीप घोष की कोलकाता के न्यूटाउन स्थित उनके घर पर रिंकू मजूमदार के साथ शादी हो गयी. यह समाचार पाकर बर्दवान दुर्गापुर के सांसद कीर्ति आजाद खुश हुए. उन्होंने ””मेरे यार की शादी ”” गीत की धुन पर नृत्य भी किया. श्री आजाद ने कहा कि नयी दुल्हन और दिलीप दा को शादी की हार्दिक बधाई. उनका नया जीवन सुखमय हो. भले ही हम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन जीवन में शादी महत्वपूर्ण है. दिलीप दा को उनकी शादी की बधाई देना मेरा कर्तव्य है. हालांकि दिलीप दा के साथ जय श्रीराम एवं जय सियाराम नारे को लेकर बीच-बीच में मतभेद होता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

