23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन

मंगलवार शहर के 34 वार्ड अंतर्गत निजी सीमेंट फेक्टरी परिसर में पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फैक्टरी प्रबंधन एवं भूमि रक्षा कमेटी के बीच त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया.

दुर्गापुर.

मंगलवार शहर के 34 वार्ड अंतर्गत निजी सीमेंट फेक्टरी परिसर में पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फैक्टरी प्रबंधन एवं भूमि रक्षा कमेटी के बीच त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया. कमेटी की ओर से सीमेंट फैक्टरी पर प्रदूषण फैलाने के कारण आसपास ग्राम के लोगों के बीच हो रही तेजी से फैल रही जटिल बीमारियां एवं इसके निदान की मांग की गयी.

कमेटी के सचिव ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण ग्राम के लोग परेशान हैं. सांस संबंधित रोग तेजी से फैल रहे हैं. उन्होंने मांग की कि सीमेंट फैक्टरी के अंदर जहां भी सीमेंट या धूल उड़ रही है, उसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए. फैक्टरी गेट पर डिस्प्ले के साथ एक्यूआई लगाया जाना चाहिए, बैंक गारंटी जमा करनी होगी. किसी भी खुले वाहन में कच्चा माल नहीं ले जाया जा सकता है. फैक्टरी गेट से सड़क को साफ किया जाना चाहिए. फैक्टरी के प्रदूषण के कारण क्षेत्र के लोग जो सिलिकोसिस, अस्थमा या फेफड़ों जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं, उनके पक्ष में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. यदि आवश्यक हुआ तो प्रदूषण से ग्रस्त सभी लोगों की जांच रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel