दुर्गापुर.
आरसीएम की राष्ट्रव्यापी रूपांतरण यात्रा का दुर्गापुर में मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया. शहर में आयोजित समारोह में सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य, सेवा और संस्कार को बढ़ावा देने वाली कई सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें लोगों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया.रक्तदान और स्वस्थ जीवनशैली पर जोर
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने रक्तदान किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की. आयोजकों ने आत्मनिर्भरता और सामुदायिक सहयोग की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया.
प्रियंका अग्रवाल ने बताया यात्रा का उद्देश्य
संस्था की प्रबंध निदेशक प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि दुर्गापुर में आयोजित यह कार्यक्रम आरसीएम की 17,000 किलोमीटर लंबी परिवर्तन यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य हर महिला को गरिमा, शक्ति और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देना है, ताकि वे पुरुषों के साथ मिलकर नए भारत के निर्माण में समान रूप से योगदान दे सकें.”
16 सितंबर से हुई थी यात्रा की शुरुआत
रूपांतरण यात्रा की शुरुआत 16 सितंबर को हुई थी. इसका उद्देश्य देशभर में सामाजिक परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश फैलाना है. दुर्गापुर में हुआ यह आयोजन उस मिशन की भावना को आगे बढ़ाने का प्रतीक बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

