पुरुलिया. जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के जमशेदपुर-पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -18 पर दो वाहनों कीआमने-सामने की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गयी. एनएच-18 पर बांसगढ़ इलाके में यह दुर्घटना हुई. मृतकों के नाम छोटू मांझी(30) व रूपाली मांझी(25) बताये गये हैं. दोनों जिले के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के पारुडी गांव के रहनेवाले थे. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को दंपती नये वर्ष पर बाजार करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में सामने से आये तेज रफ्तार एसयूवी से उनकी भिड़ंत हो गयी. इसमें बुरी तरह जख्मी दंपती को नजदीकी बांसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत करार दिया. शवों को ऑटोप्सी के लिए भेज और दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस घटना की जांच में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

