10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलियरी का पानी सड़क पर बह दे रहा हादसे को दावत

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने निंघा कोलियरी के अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से इस समस्या से अवगत कराया है.

जामुड़िया. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-19 निंघा मोड़ से श्रीपुर मोड़ तक का क्षेत्र आजकल खतरनाक बना हुआ है. निंघा कोलियरी से निकलने वाला कोलियरी खदान का पानी राजमार्ग के मुख्य नाले से बाहर निकलकर सड़क पर बह रहा है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर पानी जमा होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो पानी में छिपे होने के कारण दिखाई नहीं देते, नतीजतन, पिछले एक सप्ताह में करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहन इन गड्ढों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने निंघा कोलियरी के अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से इस समस्या से अवगत कराया है. पत्र में कहा गया है कि कोलियरी का पानी राजमार्ग के मुख्य नाले से होकर गुजरता है, जिसमें कचरा जमा होने के कारण नाला जाम हो जाता है. इसी वजह से पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाएं होती हैं. हालांकि, निंघा कोलियरी के अधिकारियों द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. राजमार्ग अधिकारी ने यह भी बताया कि वे एक बार फिर निंघा कोलियरी के अधिकारियों को इस संबंध में लिखित सूचना देंगे. उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में निंघा कोलियरी के सभी इलाकों से पानी निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के मुख्य नाले में आता है, जिससे हर साल नाला जाम हो जाता है और पानी सड़क पर बहने लगता है, जिसके कारण कई वाहन दुर्घटनाएं होती हैं. शनिवार सुबह, जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी सुबीर कुमार सेन और एडीसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल ने निंघा मोड़ सड़क का जायजा लिया. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के अधिकारी को भी मौके पर बुलाया और उनसे जल्द से जल्द नाले की मरम्मत कराने का आग्रह किया.इसके बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के अधिकारी ने जेसीबी मशीन बुलाकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने राजमार्ग प्राधिकरण और निंघा कोलियरी से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel