इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के शोरूम के पास जुट महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन आसनसोल. आसनसोल में फिर सूद के बिना लोन दिलाने के नाम पर कई महिलाओं व गृहिणियों को ठग लिया गया. सोमवार को आसनसोल साउथ पुलिस फांड़ी के अधीन भगत सिंह मोड़ के पास बहूचर्चित इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी क्रोमा के समक्ष दर्जनों महिलाओं ने जुट कर विरोध प्रदर्शन किया. बताया गया कि टीपू नामक शख्स ने इन महिलाओं के दस्तावेज के आधार पर लोन लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी से सामान खरीदे और फरार हो गया. जब फिनांस कंपनियां अपनी मासिक किस्त के भुगतान के लिए लोगों पर दबाव बनाने लगीं, तो बताया गया कि इन महिलाओं के नाम से कई सामान ले लिये गये हैं. जबकि उन्हें इसका पता ही नहीं है. ऐसे टीपू नामक शख्स ने आसनसोल व नियामतपुर के सैंकड़ों महिलाओं को ठगा है. क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के शोरूम के सामने सैकड़ों महिलाओं ने जुट कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. आरोप लगाया कि इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी से जुड़े फिनांस कंपनी के एजेंटों की मिलीभगत से महिलाओं को ठगा गया है. आसनसोल के क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक्स तथा नियामतपुर के बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स में ऐसी ठगी का शिकार महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि दोनों इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में बैठे विभिन्न फिनांस कंपनियों के एजेंट आरोपी टीपू से मिले हुए हैं और सुनियोजित साजिश के तहत महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों के इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स का फिनांस करा लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बजाज फिनांस कंपनी के एक अधिकारी को तलब किया. पुलिस ने घटना की जांच करने का आश्वासन दिया. उसके बाद प्रदर्शन थमा. विधान दे ने बताया कि ऐसी घटना के बारे में जानकारी मिली है. वे लोग इस मामले में जांच करेंगे. इसकी शिकायत थाने में की गयी है. जांच के बाद सही तथ्य सामने आयेंगे. एक पीड़िता सीमा कौर ने बताया कि टीपू उनको लोन दिलाने के लिए क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में लाया था और उनके तमाम कागजात व दस्तावेज जमा करा लिये और उनको पांच हजार रुपये के लोन की राशि यह कह कर दी कि वह हर माह हजार रुपये जमा कर दिया करें. इस लोन पर उनको कोई ब्याज नहीं लगेगा. एक माह बाद सीमा को पता चला कि उनके नाम पर लैपटॉप, मोबाइल, फ्रिज व वॉशिंग मशीन फिनांस करा लिया गया है और इन सबसे वह अनजान हैं. ऐसे ही रेयामा खातून ने कहा कि उनको भी टीपू ने क्रोमा इलेक्ट्रोनिक्स के शोरूम से 10 हजार रुपये लोन दिलाने की बात कह कर सारे वैध दस्तावेज ले लिये. फिर उन्हें सूद के बिना 10 हजार रुपये देकर उनके नाम से टीवी, लैपटॉप, मोबाइल व वाशिंग मशीन फिनांस करा लिये हैं. उनको कुछ नहीं बताया गया. अब फिनांस कंपनीवाले महिला को किस्त चुकाने के लिए तंग कर रहे हैं. उनके खाते मे जमा लक्खी भंडार के पैसे भी काट लिये जा रहे हैं. इसलिए महिलाएं न्याय के लिए क्रोमा कंपनी के शोरूम आयी हैं. लेकिन यहां फिनांस कंपनी का कोई एजेंट उनसे बात तक करने को तैयार नहीं है. बस यही कह रहे हैं कि किस्तें चुकानी होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

